वीडियो में आईएसआईएस आतंकवादियों ने समलैंगिक को छत से फेंका


लंदन। समलैंगिक संबंध रखने के आरोपी एक व्यक्ति को आईएसआईएस के आतंकवादियों द्वारा एक भवन की छत से फेंक देने का नृंशस वीडियो इस हफ्ते सोशल मीडिया पर आया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि इस व्यक्ति के दम तोड़ देने के बाद भवन के नीचे इंतजार कर रहे अन्य व्यक्ति उसके शव की ओर दौड़े और उन्होंने उस पर पत्थर बरसाए।
‘डेली मिरर’ के अनुसार ‘वायस ऑफ वर्चू इन डिटरिंग हेल’ नामक इस फुटेज में लोगों के सिर कलम करने समेत कई स्तब्धकारी दृश्य हैं।
आईएसआईएस के चैनलों पर छह अप्रैल को जारी इस वीडियो के दूसरे हिस्से में एक व्यक्ति फर्श पर घुटने के बल बैठा है और उसकी आंखों पर पट्टी बंधी है, वह सिर कलम किए जाने का इंतजार कर रहा है। एक अन्य कैदी ने मेज पर अपनी बांहे फैला रखी है और आतंकवादी उसका हाथ काटने की तैयारी में जुटे हैं।
इसी वीडियो में आईएसआईएस लड़ाके ईसाई पुरावशेष को नष्ट करते हुए उसे जलाते हुए, एक गिरजाघर के शीर्ष पर से क्रॉस उतारते और शराब की बोतलें नष्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। माना जाता है कि यह वीडियो सीरिया में फिल्माई गई है।