लॉयन न्यूज नेटवर्क। लगातार हो रही दुपहिया वाहनों के बीच हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना की टीम ने एक शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर 27 बाइक बरामद की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन में हिसारिया हॉस्पीटल की पार्किंग से चोरीशुदा मोटरसाईकिल आरजे 31 एसआर 9536 को ट्रैस करने के लिए तकनीकी सहायता, घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व मानवीय आसूचना संकलन कर अज्ञात मुलजिम की पहचान की गई। मुकदमा हाजा की घटना को अंजाम देने वाले मुलजिम शेर अली उर्फ शेरा उर्फ शेरू पुत्र नाजम अली पौत्र वारिश अली उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 फतेहपुर पुलिस थाना संगरिया को गिरफतार जाकर मुकदमा हाजा क आरोपी शेर अली उर्फ शेरू की निशानदेही से विभिन्न थानाक्षेत्रों के कुल 27 चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद किये गये।

मुल्जिम शेर अली उर्फ शेरू की निशानदेही पर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन की टीम द्वारा कुल 12 मोटरसाईकिल, पुलिस थाना रावतसर द्वारा 04 मोटरसाईकिल और पुलिस थाना गोलूवाला द्वारा 06 मोटरसाईकिल एवं पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन द्वारा 05 मोटरसाईकिल सहित कुल 27 मोटरसाईकिल बरामद किये गये। मुल्जिम शेरू द्वारा हनुमानगढ टाउन, रावतसर, हनुमानगढ जंक्शन, संगरिया, पीलीबंगा, सूरतगढ एवं श्रीगंगानगर में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। मुल्जिम शेर अली उर्फ शेरू अव्वल दर्जे का बदमाश प्रवृति का चोर है तथा नशे का आदी है। इसके खिलाफ पूर्व में भी मुल्जिम शेरू के खिलाफ जिला हनुमानगढ के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए शातिर चोर बसों से यात्रा कर चोरी करने के स्थानों की रैकी करता और मौका मिलते ही मोटरसाईकिल की चोरी कर रफूचक्कर हो जाता और समय मिलते ही कम दामों में मोटरसाईकिलों को कम दामों में बेच देता।

पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन द्वारा मुल्जिम 1. विनोद कुमार पुत्र श्री साहबराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं0 16, घोलीपाल पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़, 2. संदीप शर्मा पुत्र श्री ईमीलाल जाति ब्राहमण उम्र 24 साल निवासी निवासी वार्ड नं० 16, धोलीपाल पुलिस थाना सदर हनुमानगढ को थाना हाजा के अभियोग संख्या 733/2023 धारा 379 भादस में अनुसंधान अधिकारी श्री राजकुमार हैड कानि. 131 द्वारा गिरफतार किया गया