बीकानेर.।   बीकानेर जिले के सेवारत वरिष्ठ अध्यापकों को ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण लेने  जिले से बाहर जाना होगा। दस दिवसीय आवासीय शिविरों में जिले के करीब 500 वरिष्ठ अध्यापको को दो चरणों में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में प्रशिक्षण लेने के आदेश जिला परियोजना समन्वयक रमसा ने जारी किए हैं। परियोजना समन्वयक  ने विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक को इन आवासीय प्रशिक्षण शिविरो मे उपस्थित होने के लिए पाबंद किया है। अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण दो चरणों में गुरुनानक खालसा उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में तथा गणित व विज्ञान विषयाध्यापकों का प्रशिक्षण एसकेडी कॉलेज, हनुमानगढ़ में होगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण 31 मई से 9 जून तक तथा द्वितीय चरण के 11 जून से 20 जून तक होंगे। परियोजना समन्वयक रमसा ने सीधे कार्यमुक्त कर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जबकि तृतीय श्रेणी अध्यापकों को अपने ही ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया जाएगा।