नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत सरकार का बहुमत परीक्षण पूरा हो गया। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में हरीश रावत सरकार का बहुमत साबित हो गया। सूत्रों के मुताबिक बहुमत प्रस्ताव के समर्थन में 34 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 28 वोट पड़े। फ्लोर टेस्ट के लिए दो घंटे का समय तय था, लेकिन कार्यवाही एक घंटे में ही पूरी हो गई।
इससे पहले, कांग्रेस की एक विधायक रेखा आर्य बागी हाेकर बीजेपी खेमे में शामिल हो गईं। इसी बीच, मायावती ने एलान किया कि बीएसपी के दो विधायक कांग्रेस काे सपोर्ट देंगे। हालांकि  फ्लोर टेस्ट के नतीजे अब सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपे जाएंगे। बुधवार को सुनवाई के दौरान यह खुलासा होगा कि फ्लोर टेस्ट में किसे जीत मिली है। कांग्रेस ने हरीश रावत को बहुमत मिलने का दावा किया है।
हरीश रावत ने क्या कहा?
– रावत ने कहा- उम्मीद है कि अनिश्चितता के बादल छंट जाएंगे और स्थिति कल तक साफ हो जाएगी।
– ”असेंबली के अंदर क्या हुआ, इस बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन मैं सुप्रीम कोर्ट, लोकतांत्रिक ताकतों और उत्तराखंड के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं सभी देवी-देवताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
बीजेपी ने क्या कहा?
– बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि हमने धनबल का प्रयोग नहीं किया। अगर हम ऐसा करते तो शायद हम भी बहुमत हासिल कर सकते थे।
– उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धनबल का प्रयोग किया। यही वजह है कि आंकड़ों के खेल में हम सदन के अंदर हार गए। बीजेपी सैद्धांतिक रूप से विजयी हुई, लेकिन आंकड़ों के खेल में हार गई।
उत्तराखंड से जुड़े ताजा डेवलपमेंट्स…
– उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि कांग्रेस के 9 बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी।
– बीएसपी ने कांग्रेस को सपोर्ट देने का एलान किया।
– कांग्रेस की विधायक रेखा आर्य बीजेपी के खेमे में चली गईं।
– मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे फ्लोर टेस्ट की प्रोसिडिंग शुरू हुई। 2 घंटे के लिए प्रेसिडेंट रूल हटाया गया।
– वोटिंग के दौरान ऑब्जर्वर मौजूद रहे।
– कांग्रेस के 9 बागी विधायक वोट नहीं दे पाए।
– फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी की गई।
– नतीजों की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में सौंपी जाएगी।
– सुप्रीम कोर्ट बुधवार को ऑफिशियल रिजल्ट डिक्लेयर करेगा।
– हालांकि, कांग्रेस ने जीत का दावा किया है। बीजेपी के एक एमएलए ने हार की बात मानी है।
असेंबली में फ्लोर टेस्ट से जुड़े हाईलाइट्स
 12:05 PM:बीजेपी के लिए 28 और हरीश रावत के फेवर में 34 वोट डाले जाने की खबर।
12:00 PM:असेंबली में फ्लोर टेस्ट पूरा। हरीश रावत को बहुमत मिलने का दावा है। कल सुप्रीम कोर्ट में खुलेगी पूरी रिपोर्ट।
11:48 AM:असेंबली की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जा रही है।
11:42 AM:उत्तराखंड विधानसभा में पूरी कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है।
11:25 AM:उत्तराखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रोसेस शुरू।
11:20 AM:फ्लोर टेस्ट के मकसद से उत्तराखंड से प्रेसिडेंट रूल हटा।
11:15 AM:बीजेपी को अब भी जीत का भरोसा।
10:55 AM:बीएसपी चीफ मायावती ने कहा- हमारी बीजेपी के साथ कोई डील नहीं हुई है। हमारी पार्टी पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करेगी।
10:35 AM:कांग्रेस विधायक रेखा आर्य के बागी होने की खबर। अब कांग्रेस के पास 26 विधायक ही बचे। वे बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट अजय भट्ट के साथ नजर आईं। उन्होंने मीडिया से कहा कि फ्लोर टेस्ट के बाद ही बात करेंगी।
10:30 AM:हरीश रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड और कांग्रेस की जीत होगी।
10:25 AM:उत्तराखंड असेंबली के बाहर विधायकों की गिनती हुई शुरू।
10:21 AM:हरीश रावत उत्तराखंड असेंबली पहुंचे।
10:16 AM:बीजेपी विधायकों ने फ्लोर टेस्ट से पहले मीटिंग शुरू की।
कोर्ट के फैसले के बाद ये थी स्थिति?
 – असेंबली में मौजूद रहेंगे-61 विधायक (स्पीकर को छोड़कर)
– मेजॉरिटी के लिए जरूरी- 32
– बीजेपी-28
– कांग्रेस-21
निर्दलीय- 3
– बीएसपी- 2
– उत्तराखंड क्रांति दल- 1
बीएसपी के कांग्रेस के सपोर्ट को एलान के बाद क्या था जीत का गणित
कांग्रेस के लिए :
कांग्रेस (एक एमएलए रेखा आर्य बागी) 26
इंडिपेंडेंट 3
बीएसपी 2
मनोनीत 1
उत्तराखंड क्रांति दल 1
बीजेपी का बागी 1
कुल संख्या = 34
बीजेपी के लिए
बीजेपी 27
कांग्रेस की बागी विधायक 1
कुल संख्या = 28
(नतीजों का एलान कल सुप्रीम कोर्ट में होगा)
बड़े नेताओं का डेरा देहरादून में
 – कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी देहरादून में डेरा डाल चुके थे।
– बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय, स्पोक्सपर्सन अनिल बलूनी, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्याम जाजू और तरुण विजय भी यहीं रहे।
विधानसभा की पहले की स्थिति
कुल विधायक- 71 (1 मनोनीत, 9 अयोग्य)
बीजेपी28
कांग्रेस- 27
बीएसपी- 2
निर्दलीय- 3