उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले मायावती का एलान- कांग्रेस को देंगे समर्थन



नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड में कुछ ही देर बाद फ्लोर टेस्ट होगा। इससे पहले, कांग्रेस की एक विधायक रेखा आर्य के बागी होने की खबर है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के पास 26 ही विधायक बचेंगे। उसे बहुमत साबित करने में दिक्कत आ सकती है। रावत असेंबली के गेट पर ही खड़े हैं। हालांकि, बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस काे सपोर्ट करेगी। बीएसपी के राज्य में दो विधायक हैं।
पढ़ें लाइव अपडेट्स…
10:55 AM:बीएसपी चीफ मायावती ने कहा- हमारी बीजेपी के साथ कोई डील नहीं हुई है। हमारी पार्टी पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करेगी।
10:35 AM:कांग्रेस विधायक रेखा आर्य के बागी होने की खबर। अब कांग्रेस के पास 26 विधायक ही बचे। वे बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट अजय भट्ट के साथ नजर आईं। उन्होंने मीडिया से कहा कि फ्लोर टेस्ट के बाद ही बात करेंगी।
10:30 AM:हरीश रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड और कांग्रेस की जीत होगी।
10:25 AM:उत्तराखंड असेंबली के बाहर विधायकों की गिनती हुई शुरू।
10:21 AM:हरीश रावत उत्तराखंड असेंबली पहुंचे।
10:16 AM:बीजेपी विधायकों ने फ्लोर टेस्ट से पहले मीटिंग शुरू की।
10:30 AM:हरीश रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड और कांग्रेस की जीत होगी।
10:25 AM:उत्तराखंड असेंबली के बाहर विधायकों की गिनती हुई शुरू।
10:21 AM:हरीश रावत उत्तराखंड असेंबली पहुंचे।
10:16 AM:बीजेपी विधायकों ने फ्लोर टेस्ट से पहले मीटिंग शुरू की।
– इससे पहले सोमवार को सीएम हरीश रावत को राहत मिली। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि कांग्रेस के 9 बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी।
– सभी की नजरें बीएसपी के दो विधायकों पर थीं। इनके वोट बेहद अहम हैं।
– दूसरी तरफ, देहरादून में हालात न बिगड़ें, इसलिए सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है।
– एक विधायक क्रांति दल से और तीन इंडिपेंडेंट हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये भी कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। हालांकि, किसी ने ऑफिशियली अभी कुछ नहीं कहा है।
कोर्ट के फैसले के बाद स्थिति
– असेंबली में मौजूद रहेंगे-61 विधायक
– मेजॉरिटी के लिए जरूरी- 31
– बीजेपी-28
– कांग्रेस-21
– निर्दलीय- 3 विधायक निर्दलीय
– बीएसपी- 2
– उत्तराखंड क्रांति दल- 1
जीत का गणित
कांग्रेस के लिए :कांग्रेस 27 + पीडीएफ 6 + मनोनीत 1 = 34
बीजेपी के लिए : बीजेपी 28 + बीएसपी 2 + निर्दलीय 3 = 33 (यदि पीडीएफ में से बसपा और इंडिपेंडेंट साथ देते हैं तो)
– उत्तराखंड क्रांति दल के एक मेंबर का वोट भी मायने रखेगा।
असेंबली में क्या होगा?
– आज 2 घंटे के लिए प्रेसिडेंट रूल रहेगा।
– वोटिंग के दौरान पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
– 9 विधायक वोट नहीं दे पाएंगे।
देहरादून में सिक्युरिटी सख्त
–उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है। पुलिस को डर है कि फ्लोर टेस्ट के बाद यहां बीजेपी और कांग्रेस के सर्पोटर भिड़ सकते हैं।
बड़े नेताओं का डेरा देहरादून में
– कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी देहरादून में डेरा डाल चुके हैं। बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय, स्पोक्सपर्सन अनिल बलूनी, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्याम जाजू और तरुण विजय भी यहीं हैं।
फ्लोर टेस्ट के बाद क्या होगा?
– फ्लोर टेस्ट के बाद फिर से प्रेसिडेंट रूल लगा दिया जाएगा। इस फ्लोर टेस्ट के लिए कांग्रेस के नौ बागी विधायकों के वोट काफी अहम थे।
– विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी की सदस्यता बर्खास्त कर दी थी। इस फैसले को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने स्पीकर के फैसले को सही ठहरा दिया।
– इसके बाद बागी विधायकों ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। 12 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
– इसके बाद बागी विधायकों ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। 12 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
बीजेपी को क्या उम्मीद
– बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कोर्ट के फैसले से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हरीश रावत पहले भी अल्पमत में थे और आज भी अल्पमत में हैं। वे विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहेंगे। भाजपा अपने सिद्धांतों से कभी समझौता करने वाली पार्टी नहीं है।”
विधानसभा की पहले की स्थिति
कुल विधायक- 71 (1 मनोनीत, 9 अयोग्य)
बीजेपी–28
बीजेपी–28
कांग्रेस- 27
बीएसपी- 2
बीएसपी- 2
निर्दलीय- 3