• बताया जा रहा है कि ये लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में मारुती वैन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    बरेली। बीसलपुर रोड पर बस ने सामने से आ रही मारुती वैन को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को काटकर मृतक और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में मारुती वैन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।