उसने किया ऐसा घिनौना काम, सब हो गए शर्म से पानी-पानी
अजमेर। युवक और उसके परिवार को धोखे में रखकर रचाई गई शादी के बाद गहने और नकदी समेट कर प्रेमी संग भागी विवाहिता को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से बरामद कर लिया। विवाहिता ने पुलिस के समक्ष प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई। जबकि उसके पति ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।आदर्शनगर न्यू केसरी कॉलोनी निवासी अनुराग बरगोत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह जनवरी 2015 में उदयपुर निवासी गौरीशंकर की बेटी शिवांगी से हुआ। शिवांगी 22 फरवरी 2016 को मदार गेट से लापता हो गई। उसने क्लॉक टावर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। तलाश में जुटी क्लॉक टावर थाना पुलिस ने शिवांगी को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर देवबंद में प्रेमी के घर से बरामद कर लिया।पुलिस उसको अजमेर लेकर आई तो उसने प्रेमी के संग जाने की इच्छा जाहिर कर दी। अनुराग ने आरोप लगाया कि गौरीशंकर और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने शिवांगी के प्रेम प्रसंग को उससे छुपाकर रखा। पुलिस ने अनुराग की शिकायत पर गौरी शंकर, उमंग, विष्णुदत्त, अनुराधा, नीलम, लोविनिका, नरेन्द्र, सत्यनारायण, दिनेश देविस, वर्षा सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी पूर्वक शादी कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
धोखे से रचाई दूसरी शादी
नाता प्रथा में तीसरे पति को भी छोड़ चौथे के संग घर बसाने का मामला सामने आया है। तीसरे पति ने अब सिविल लाइन्स थाने में विवाहिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामलाा दर्ज करवाया है। फारकिया निवासी जितेन्द्र सिंह रावत ने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि काजीपुरा निवासी लक्ष्मी से उसका नाता प्रथा में विवाह हुआ। लक्ष्मी इससे पूर्व भी दो नाता विवाह कर चुकी थी लेकिन उसको इस बात से अनभिज्ञ रखकर तीसरी शादी कर ली। उसने आरोप लगाया कि लक्ष्मी उसके साथ कुछ समय रहने के बाद घर से गहने व नकदी समेट कर पीहर चली गई। इसके बाद उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति से नाते प्रथा में विवाह कर लिया।