UPSC RESULTS: उदयपुर के अगम ने बिना कोचिंग पाई 133वीं रैंक





उदयपुर.। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बना लिया। इसकी तैयारी के लिए दिल्ली गया। वहां कुछ दिनों के अनुभव के बाद तय किया कि पहली बार में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पानी है।

काफी सोच-विचार के बाद बिना कोचिंग के स्वयं पढ़ाई का निर्णय किया। आखिरकार परिणाम सुखद आए और महसूस किया कि अपने लक्ष्य की ओर पूरी तन्मयता से बढ़ा जाए तो उसे हासिल किया जा सकता है। यह कहना है सिविल सेवा परीक्षा में 133वां स्थान प्राप्त करने वाले शहर के अगम जैन का। अगम ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना कठिन नहीं बल्कि स्मार्ट तैयारी रही। बहुत ज्यादा किताबों में उलझने के बजाय विश्वसनीय पुस्तकों को पढ़ा। अगम के पापा राजकुमार जैन चांदपोल संस्कृत स्कूल में अध्यापक हैं और मम्मी डॉ. ममता जैन शाश्वत धाम कैंपस की निदेशक हैं।
पढ़ाई के लिए दिल्ली में माहौल अच्छा मिला
पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के बारे में अगम ने कहा कि वहां एक हॉस्टल में रहकर तैयारी की। वहां माहौल अच्छा मिला। इस दौरान अन्य साथियों को तैयारी करते देख मुझे भी प्रेरणा मिलती। परीक्षा में चयन के बाद अगम का सपना है कि वे देश सेवा का काम जीवन पर्यंत करें। क्योंकि वास्तविक सफलता देश के लिए कुछ अच्छा करने में है।