नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। सिविल सर्विसेज के एग्जाम में दिल्ली की टीना डाबी ने टॉप किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे नंबर पर हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2015 के लिए आयोजित परीक्षा में दिल्ली की ही जसमीत सिंह संधू तीसरे नंबर पर रही हैं।

1078 कैंडिटेट्स हुए सफल 

इस परीक्षा में कुल 1078 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जिनमें से सामान्य वर्ग के 499, अन्य पिछडा वर्ग के 314 , अनुसूचित जाति के 176 और अनुसूचित जनजाति के 89 उम्मीदवार शामिल हैं।

IPS बनी आईएएस

सिविल सर्विसेज के एग्जाम में झांसी की एसपी सिटी आईपीएस गरिमा सिंह का भी चयन हुआ। गरिमा की 55वीं रैंक है। इससे पहले वह राजधानी लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान अलीगंज क्षेत्र की सीओ के पद पर तैनात थीं।

जयपुर के भव्य वर्मा भी हुए चयनित

परीक्षा में जयपुर के भव्य वर्मा समेत राजस्थान के कई जिलों के परीक्षार्थी सफल रहे हैं। यूपीएससी ने दिसंबर माह में सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद मार्च से मई तक साक्षात्कार लिए गए थे। इसके बाद यह अंतिम परिणाम जारी किया गया है। यूपीएससी ने 172 परीक्षार्थियों की आरक्षित सूची भी जारी की है।