लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के नोहर में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने वार्ड 12 की रहने वाली मीनू और कोमल को गिरफ्तार किया। मीनू के पास से 8 ग्राम और कोमल के पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 28 वर्षीय मीनू, रवि कुमार मोची की पत्नी है। वहीं 23 वर्षीय कोमल, सोनू धाणक की पत्नी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई संतोष ढाका मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाओं के खिलाफ काफी समय से हेरोइन बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। दोनों पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन दोनों किस जगह से खरीद कर लाई थीं।