बाइक पर अफीम ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार





लॉयन न्यूज नेटवर्क। बाइक पर 750 ग्राम अफीम लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले के धौलीपाल के रहने वाले हैं। दोनों को हनुमानगढ़ रोड पर गांव नाथांवाला के पास पकड़ा गया है। श्रीगंगानगर में अफीम सप्लाई करने की संभावना है। दरअसल श्रीगंगानगर के सदर थाने के सब इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह को इलाके में अफीम लाने की सूचना मिली थी। आरोपियों के हनुमानगढ़ की तरफ से श्रीगंगानगर में आने की आशंका देखते हुए गांव नाथांवाला के पास टीम तैनात कर आने वाले वाहनों पर नजर रखी गई।
इस दौरान बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर आरोपी घबरा गए। उनकी घबराहट देखकर पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली। उनके पास 750 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी प्रमोद पुत्र पृथ्वीराज और राहिताश पुत्र बनवारीलाल गांव धौलीपाल के रहने वाले हैं। वे यह अफीम कहां से लाए हैं और श्रीगंगानगर की तरफ इसे लाने को लेकर उनका क्या इरादा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।