छह ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
लॉयन न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने हेराइन के साथ दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई को अंजाम दिया है। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार एसआई चुकां के नेतृत्व में गठित टीम रविवार रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंची तो बाइक पर आ रहे दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक को रुकवाकर तलाशी ली तो छह ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
पुलिस ने बाइक जब्त कर मौके से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (34) पुत्र सरवन सिंह जटसिख निवासी वार्ड नौ, गांव ढालिया पीएस टाउन व अजरूदीन (28) पुत्र मोहम्मद बक्श निवासी वार्ड ग्यारह, सरदारगढ़ पीएस सदर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई कर रहे हैं।