लाखों की एमडी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,गाड़ी जब्त
जारी है एमडी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
लॉयन न्यूज,,बीकानेर,2 अप्रैल। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम और डीएसटी ने संयुक्त रूप से की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक गाड़ी बोलेरो को रोका और उसमें सवार युवकों से पुछताछ की। पुलिस को देखकर युवक घबरा गए। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो 56 ग्राम एमडी मिली। पुलिस ने अवैध एमडी के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने रोहित और प्रकाश नाम के युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त की गई एमडी की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रूपए आंकी जा रही है। बता दे कि पुलिस टीम द्वारा लगातार एमडी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक करीब एक महीने में ही डेढ़ से दो करोड़ की एमडी पकड़ी जा चुकी है।