चावल के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी
लॉयन न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी को रोकने के लिए चूरू पुलिस अलर्ट है। चूरू एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने जिला स्पेशल टीम को नेशनल हाईवे पर भी तैनात किया है। जिला स्पेशल टीम ने दूधवाखारा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 52 पर एक ट्रेलर से 670 कार्टन अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है। यह अवैध शराब चावलों के कट्टों के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी। दूधवाखारा पुलिस ने ट्रेलर सहित करीब एक करोड़ की अवैध शराब जब्त कर हरियाणा राज्य के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने बताया कि डीएसटी टीम के साथ दूधवाखारा के पास एनएच 52 पर नाकाबंदी की गई थी। तभी एक ट्रेलर वहां आया। जिसकी तलाशी ली गई तो चावल के कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए मिले। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले में हरियाणा के कैथल निवासी सोनू और दीपक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब को कहां खपाने वाले थे। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े पांच लाख रुपए के चावल भी जब्त किए गए हैं।