लॉयन न्यूज, बीकानेर। दो भाईयों के साथ मारपीट कर रुपए व गाड़ी की चाबी छीनने का मामला सामने आया है। मामला नोखा थाना क्षेत्र के सोवा का है। इस संबंध में सिंधु हाल बंगलानगर बीकानेर निवासी कन्हैयालाल पुत्र कालुराम कुम्हार ने सोवा व हाल लालगढ़ बीकानेर निवासी बंटी पुत्र गिरधारीलाल, राजु पुत्र गिरधारीलाल, गिरधारीलाल व छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 12 दिसंबर की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके भाई के साथ लाठियों व लोहे के सरियों से मारपीट की। इस दौरान आरोपी रुपए व गाड़ी की चाबी छीन ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।