व्यास कॉलोनी पुलिस की कार्रवाई
हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी की रही अहम भूमिका
लॉयन न्यूज,बीकानेर,15 जुलाई। शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार की टीम ने की है। पुलिस ने दो साईकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि लगातार बढ़ती चोरियों के खिलाफ सुरेन्द्र पचार की टीम ने टीम का गठन किया ओर आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी। जिसके बाद टीम ने संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया।

 

पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए अमरपुरा बास के रहने वाले पंकज मारू पुत्र शिवरतन मारू,अरमपुरा बास भीनासर के रहने वाले संदीप मारू पुत्र जेठमल मारू को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी करीब 16 साइकिलें बरामद की है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में कई अन्य वारदातों के राज से भी पर्दा उठ सकता है।

 

थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के अनुसार युवा नशे के आदि है और नशे के पैसो के लिए चेारी जैसा गंभीर अपराध करते है। उनके विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार,हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी,भादरराम,ईमीचंद,रवि नायक,संतोष,मंजू शामिल रहंी। वहीं पुरी कार्रवाई में रोहिताश भारी की अहम भूमिका रहीं।