नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस थाने की टीम व डीएसटी ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक क्रेटा कार को रोका और उसमें सवार दो युवकों से पुछताछ की। पुछताछ के दौरान दोनो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके चलते उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 200 ग्राम अवैध एमडी मिली। जिसे जब्त कर लिया है। पुलिस ने फलौदी के रहने वाले सुनील विश्नोई व विकास विश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से क्रेटा गाड़ी को जब्त किया है। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।