लॉयन न्यूज,नेटवर्क,17 दिसम्बर। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को हेड ऑफिस का किराया बकाया चल रहा है। दुनिया भर के अन्य ऑफिसों का किराया भी कंपनी ने नहीं चुकाया है। मस्क द्वारा ट्विटर के टेकओवर के बाद से ही प्रॉपर्टी के मालिकों को किराया नहीं मिला है। बिल्डिंग मालिक ट्विटर को प्रॉपर्टी खाली करने को कह रहे हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कुछ मामलों में तो मकान मालिक लीज एग्रीमेंट के मुताबिक ट्विटर से केवल प्रॉपर्टी खाली करने को कह रहे हैं। वो ट्विटर से बकाया किराया भी नहीं मांग रहे हैं। एक अन्य प्रॉपर्टी के मालिक का कहना है कि ट्विटर साढ़े सात हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है। अब बड़े ऑफिस की जरूरत नहीं है। कई दफ्तरों में किचन स्पेस को खत्म कर दिया गया है। कंपनी किचन के सामान को नीलाम कर रही है। कंपनी का मानना है कि स्टाफ में कमी के बाद किचन की कोई जरूरत नहीं रह गई है।