घने कोहरे में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, दो लोगों की मौत


लॉयन न्यूज नेटवर्क। मारवाड़ मूंडवा (नागौर) में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे 58 पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। सब्जी से भरी पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायलों को मारवाड़ मूंडवा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर नागौर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बड़माता मंदिर के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई। पिकअप में कुल छह लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मूंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। साथ ही कुचेरा और मूंडवा से 108 एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पिकअप में फंसे पांच लोगों को एंबुलेंस की मदद से मूंडवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि ड्राइवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसा हुआ था। उसे क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।