गजनेर के पास हाईवे पर हुआ हादसा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। गजनेर के पास एनएच 11 पर एक ट्रक ट्रेलर ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक व ऊंट चोटिल हो गये।

गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के मोटावता निवासी अन्नुराम पुत्र रतनाराम नायक ने गजनेर थाना में लिखित परिवाद दिया की गजनेर के निकट एनएच 11 पर कच्छावा ट्रांसपोर्ट के सामने एक ट्रक ट्रेलर द्वारा उसके ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी गई। टक्कर से परिवादी व उसके ऊंट को चोटें आई हैं।

पुलिस ने मामले में ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच गजनेर थाना के हैड कांस्टेबल हरवीर कर रहे हैं।