लॉयन न्यूज, बीकानेर। स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा थोड़ी देर पहले व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागणेचीजी मंदिर के पास हुआ। जहां ट्रक ने स्कूटी पर सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर एसआई सुषमा मय टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम सावित्री देवी है। जो अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी। नागणेचीजी मंदिर के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार सावित्री देवी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ट्रक चालक को पकडऩे में लगी हुई है।