लॉयन न्यूज, बीकानेर। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, पूगल फांटा के पास माहेश्वरी समाज की ओर से चल रहे महेश ट्रेड फेयर पावर्ड बाय नाइन स्टार ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष गोपीकिशन पेडीवाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे लेटेस्ट प्रोडक्टों के साथ खरीददारी और मनोरंजन का लुफ्त बीकानेरवासी उठा रहे हैं। मेले में महिलाओं के लिए घरेलू सामान तथा सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। वहीं पुरुषों तथा युवाओं के लिए रेडिमेड कपड़े तथा आर्टिफिशियल सामान की दुकाने है। महेश ट्रेड फेयर में बच्चों के खिलौने रेडीमेड गारमेंट, ज्वेलरी, किचन फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट के समान, क्रोकरी के सामान, केक, बेकरी, शरबत, घरेलू उत्पाद, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, होम फर्निशिंग, होम डेकोर जैसे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे इसी प्रकार मोहता आयुर्वेद की दवाइयां, सौंदर्य प्रसाधन स्वामग्री, घर की जरूरत की सामग्री, आवश्यक फर्नीचर, हार्डवेयर, पुस्तके, रेडिमेंट एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ ही रेडीमेड गारमेंट आइटम भी उपलब्ध है एवं छोटे बच्चों के लिए चाट पकौड़ी, कुल्फी, आइसक्रीम, भेलपुरी, खाने के साथ ही मेले में झूले, बंजी जंपिंग सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। खरीददारी के साथ साथ ही पिकनिक का आनंद शहरवासी ले रहे है।

 

जिला मंत्री सुरेश पेडीवाल गजनेर रोड़, पूगल फांटा के पास चल रहे महेश ट्रेड फेयर में शहरवासी जमकर खरीदारी के साथ साथ मनमोहक व्यंजन का लुत्फ उठा रहे है। शहरवासियों के लिए नामी कंपनियों के दैनिक उपयोग के उत्पाद लेकर आया पहली बार लगा यह मेला जबरदस्त रेस्पांस के साथ चल रहा है। मेले में उत्पादों की स्टाल नए क्लेवर में वाटर प्रूफ डोम में लगाई गई है। इसमें बीकानेर जिले के व्यापारियों के द्वारा देश की बड़ी कंपनिया व विभिन्न प्रान्तों के उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे है।

 

अश्वनी पचीसिया ने बताया मेले का उद्घाटन शहर के गणमान्यों द्वारा किया गया। जिसमें कन्हैया लाल झंवर, बाबूलाल मोहता, (प्रदेशाध्यक्ष), अशोक कोठरी (सूरत), अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पंकज शर्मा, सीओ सिटी दीपचंद, नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम, जुगल राठी (नाइन स्टार ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड), डीपी पचीसिया, राकेश जाजू, श्रीराम सिंघी, तोलाराम पेडीवाल एवं समाज के अग्रणीय बंधुगण शामिल रहे।

 

मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया की बीकानेर की नगरीय सीमा में पहली बार इतना शानदार आयोजन किया गया है। आयोजन में प्रमुख रूप से अश्वनी पचीसिया, दाऊलाल बिनानी, कालू राठी, रमेश चांडक, बालकिशन थिरानी बृजमोहन चांडक, सुनील सारड़ा, बलदेव मुंधड़ा, कमल राठी, रोहित पचीसिया, सावन, आनंद पेडीवाल, अशोक चांडक, सुरेश पेडीवाल ने व्यवस्थाएं में सहयोग किया।