पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम पाली से सोजत की ओर आ रहे एक ट्रेलर का टायर फट जाने से वह सड़क पर ही खड़ा था। शनिवार सुबह पाली से सोजत की तरफ आ रहे ट्रक चालक ने तेज गति से चलाते हुए पीछे से ट्रेलर के टक्कर मारी, जिससे ट्रक चालक संगुर पंजाब निवासी कर्मवीरसिंह पुत्र संतोषसिंह सिक्ख सरदार घायल हो गया। इस हादसे में टे्रलर का पिछला व ट्रक का अगला हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर सोजत पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया।