अजमेर। राजकीय रेलवे पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अहमदाबाद-हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन के एसी कोच से 84 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। तस्कर पुलिस के डर से शराब से भरे बैग ट्रेन में ही छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जीआरपी के अनुसार अहमदाबाद-हरिद्वार ट्रेन जैसे ही अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंची एसी कोच के बी-2 की तलाश के दौरान एक सीट के नीचे चार बैग लावारिस हालत में मिले। बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें मिली। माना जा रहा है कि तस्कर ने स्टेशन पर जीआरपी को देख लिया होगा और वह ट्रेन में बैग को छोड़कर दूसरे गेट से उतर गया। जिस सीट के शराब की बोतलों से भरे बैग मिले वह आशीष नाम के यात्री की बताई जा रही है। उसने दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रिजर्वेशन करवाया था। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है कि बैग किसका था और शराब कहां ले जाई जा रही थी।