[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
March 19, 2025
कूटरचित एनओसी के आधार पर लगा रहे थे टावर, कंपनी पर एफआईआर


बीडीए आयुक्त ने सदर थाना में करवाई एफआईआर
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता को बुधवार को कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई। यह इंडस टावर लिमिटेड, डी-34 सुभाष मार्ग, जी-बिजनेस पार्क, थर्ड फ्लोर, सी स्कीम जयपुर द्वारा करणी नगर, पुलिस कोलोनी मेन गेट के पास, डिवाईडर पर मोबाइल टावर के निर्माण के संबन्ध में थी।
इंडस टावर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई एनओसी की जांच की गई तो यह एनओसी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर थी। अतः मोबाइल टावर के निर्माण को तुरन्त रुकवाकर इंडस टावर लिमिटेड के विरूद्ध कूटरचित एनओसी के आधार पर मोबाइल टावर निर्माण करने के लिए सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।