जोधपुर। जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। बस के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने बस चालक को सूचना दी, तो चालक ने बस रोकी। सभी पर्यटक बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। बस जलकर खाक हो गई। बाइक सवार की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में खारीबेरी तथा मीठी बेरी के बीच एक पर्यटक बस में आग लग गई। इस बस में करीब 50 लोगों का एक ग्रुप सवार था जो रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा था। गुजरात के ये पर्यटक खाने-पीने की सभी सामग्री, कच्चा राशन और गैस सिलेण्डर ले कर चल रहे थे। डिकी में रखे सामान में से गैस सिलेंडर से गैस लीकेज की वहज से संभवत: आग लगी। आग लगने की जानकारी ना बस में बैठे पर्यटकों को हुई और ना ही चालक को रियर व्यू मिरर में कुछ दिख पाया। बस के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने जब आग देखी तो चालक के पास जाकर आग लगने की सूचना दी। चालक ने बस रोकी और सभी पर्यटक और चालक बस से उतर गए। उनकी आंखों के सामने पूरी बस खाक हो गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल दूसरी बस के इंतजार में पर्यटक बालेसर में ही खड़े हैं।