[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
June 25, 2024
ट्रक ले लिया अब भी नहीं दिए बकाया लाखों रूपए


धोखाधड़ी के आरोप
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। ट्रक खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में खारी चारणान निवासी बनवारीलाल पुत्र पुरखाराम ओड ने मांगीलाल पुत्र कानीराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खारी चारणान में 5 दिसम्बर 2023 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे ट्रक ट्रेलर खरीदा।
जिसके कुछ पैसे दे दिए और कुछ बाकी रखे ओर कहा कि कुछ समय में दे दूंगा। प्रार्थी ने आरेाप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने ट्रक ट्रेलर मेरे से खरीद कर आगे कहीं बेच दिया लेकिन मेरे बाकी अब भी करीब साढ़े सात लाख रूपए नहीं दिए और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।