[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
October 06, 2024


‘द चेंज मेकर्स’ में आज बात होगी तीखे तेवर के लिए चर्चित नेता आदर्श शर्मा से





सबस्क्राइब करें लॉयन का यूट्यूब चैनल
लॉयन न्यूज, बीकानेर। लॉयन एक्सप्रेस के चर्चित कार्यक्रम ‘द चेंज मेकर्स’ में आज बीकानेर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके आदर्श शर्मा के साथ बात होगी। इस बातचीत में शर्मा के राजनीतिक सफर के साथ साथ उनके सामाजिक सरोकारों पर भी चर्चा एबीवीपी से भाजपा के मूल संगठन तक के सफर में आदर्श शर्मा अपने तेवर को वजह से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने भाजपा से टिकट मिलने पर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा। इस कार्यक्रम में सभी पर उनसे खुलकर बात हुई है।
यह कार्यक्रम लॉयन एक्सप्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेट फार्म्स पर रविवार को एक साथ जारी किया जाएगा। लॉयन एक्सप्रेस के चर्चित कार्यक्रम ‘द चेंज मेकर्स’ को देखने के हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।