तो क्या टॉम एंड जैरी से पैदा हुआ ISIS !
नई दिल्ली। दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएस के पैदा होने और फैलने के पीछे मिस्त्र के एक अधिकारी ने कार्टून कैरेक्टर्स टॉम और जैरी को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के अनुसार मिस्त्र के राज्य सूचना सेवा के अधिकारी सलाह अब्देल सदेक का दावा है कि इस कार्टून में बच्चों को हिंसा को लेकर इतना असंवेदनशील बना दिया है कि ये ही आईएस के जन्म में हिस्सा है।एक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि टॉम और जैरी कार्टून में हिंसा को मजाकिया तौर पर पेश किया गया है जिससे संदेश जाता है कि ‘हां में उसे मार सकता हूं, मैं उसे बम से उड़ा सकता हूं। यह दावा करने वाले अब्देल अकेले नहीं हैं बल्कि 1940 में बने इस कार्टून को लेकर मिस्त्र के एक निजी अखबार योयूम7 ने भी अब्देल की बात से सहमति जता दी है। इसमें लिखा है कि टॉम और जैरी आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं।बड़े हो रहे बच्चे इस कार्टून को देखकर इसकी असमानता पर भरोसा करते हैं जो बाताता है कि टॉम हमेशा सही होता है जिसके दिमाग में भयावह योजनाएं पनपती हैं।