…तो क्रिकेट मैच के दौरान इसलिए अजहरूद्दीन रखते थे कॉलर हमेशा ऊपर
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर खासे चर्चा में हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे सितारों से भी ज्यादा कभी मोहम्मद अजहरूद्दीन मैदान के बाहर और अंदर अपनी खास स्टाइलिश लुक और पहनावे की वजह से जाने जाते थे।
अजहरूद्दीन जहां स्टाइलिश बैटिंग की वजह से खेल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय थे, वहीं शानदार फिल्डिंग से दिग्गजों का भी दिल जीत लेते थे। कवर प्वाइंट से थ्रो फेंकना तो उनका ट्रेडमार्क बना गया था। इतना ही नहीं उनका स्टाइलिश लुक उन दिनों युवाओं के लिए फैशन बन चुका था। सबसे ज्यादा चर्चा तो उनके कॉलर ऊपर करने को लेकर होती थी।
एक एफएम रेडियो से साक्षात्कार के दौरान जब इस सिलसिले में अजहरूद्दीन से पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘ प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे सूरज की किरणें चुभती थीं और इसकी वजह से गले में तकलीफ होती थी। ऐसे में मैंने कॉलर को उपर रखने का फैसला किया, ताकि गले को धूप से बचा सकूं। बाद में यह आदत बन गई। ‘
अापको बता दें कि अजहरुद्दीन क्रिकेट मैच के दौरान सफेद हेलमेट पहनने को लेकर भी खासे मशहूर रहे हैं।