तीन भाइयों के घरों को बनाया निशाना, लाखों के गहने व नकदी चोरी



बूंदी.। शहर के नैनवां रोड इलाके में रविवार रात चोर तीन भाइयों के घरों से नकदी व आभूषण ले उड़े। घटना का पता उस समय लगा जब रात को उनके रिश्तेदार सोने के लिए घर आए।जानकारी के मुताबिक नैनवां रोड वृद्धाश्रम के सामने स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी मानमल सैनी की पुत्री अनिता और सुनीता की रविवार को ठीकरदा में हुए माली समाज के विवाह सम्मेलन में शादी थी। मानमल, उसके भाई रामधन और परसराम तीनों के घर पास-पास हैं। तीनों परिवार शादी में गए हुए थे। पीछे से छत के रास्ते चोर तीनों के मकान में प्रवेश कर गए। रात को तीनों के घरों से चोर करीब एक लाख की नकदी व सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। रात को विवाह कार्यक्रम में से कुछ लोग घर पर सोने के लिए पहुंचे तो घर में सामान फैले देखकर चौंक गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों भाइयों के मकानों का मुआयना किया। पुलिस चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
