तीन माह से कागजों में घूम रही डीपबोर, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बयाना. भरतपुर.। पेयजल समस्या से परेशान दमदमा गांव की जाटव बस्ती के लोग तथा महिलाओं ने पंचायत समिति तिराहा पर सिर पर मटका रखकर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए।महिलाओं ने तिराहे पर खड़ा होकर वाहनों के आवागमन को बंद करके जाम लगा दिया। एसडीएम ने समझाईश करके जाम को खुलवा दिया। लोगों ने एसडीएम नरेंद्र वर्मा को ज्ञापन देकर स्वीकृत डीपबोर शीघ्र लगवाने की मांग की है।पेयजल समस्या से परेशान बडी संख्या में पहुचें महिला-पुरुषों ने ज्ञापन में लिखा कि गांव में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एकमात्र हैण्डपम्प से गंदा पानी मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि 3 महीने पहले स्वीकृत हुए डीपबोर को अभी तक जलदाय विभाग द्वारा नहीं लगाया गया है, जिससे महिलाओं को दूर दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।विरोध-प्रदर्शन के दौरान बबीता, मुन्नी, विरमा, रतनदेई ने बताया कि जाटव बस्ती इलाके में पेयजल की बहुत समस्या है। एकमात्र हैण्डपम्प से गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पशुओं के पीने के लिए पानी का कोई प्रबंध नहीं होने से समस्या विकराल होती जा रहा है।महिलाओं ने स्वीकृत डीपबोर को जाटव बस्ती इलाके में शीध्र लगवाने की मांग की। इससे पहले उन्होंने पंचायत समिति तिराहा पर जाम लगाकर वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलने पर एसडीएम ने महिलाओं से समझाईश कर व शीघ्र पेयजल की व्यवस्था का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान जलदाय विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं रहा।