गजनेर फांटे हादसा, ट्रेलर से एक के बाद एक तीन वाहन टकराये
रामदेवरा रूट पर हुई दुर्घटना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। कोलायत के निकट गजनेर फांटे पर ट्रेलर में पीछे से आकर एक के बाद एक तीन गाड़ीयों की टक्कर में चार-पांच लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फांटे के निकट आगे से आ रहे वाहन के कारण ट्रेलर के अचानक ब्रेक मारने के बाद पीछे से आ रही गाड़ीयों में दूरी कम होने के कारण ब्रेक लगाने का समय नहीं मिला और एक के बाद एक तीन वाहन एक पीछे एक टकरा गये। इस दुर्घटना में घायल लोगों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां इनका इलाज किया जा रहा है।