तीन डायग्नोस्टिक लैब की सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस
लॉयन न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत पूगल व आरडी 682 में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा द्वारा तीन डायग्नोस्टिक एवं एक्स-रे लैब को सीज किया गया है साथ ही 2 मेडिकल स्टोर को भी अनियमितता के चलते नोटिस दिया गया है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत की गई कार्रवाई में उप जिला अस्पताल पूगल के सामने संचालित श्री राम डायग्नोस्टिक लैब एवं एक्स-रे, ज्योति लैब एवं एक्स-रे तथा एसके लैब का निरीक्षण किया गया। तीनों ही केंद्र पर ना तो प्रशिक्षित पंजीकृत लैब टेक्नीशियन व एक्स रे टेक्निशियन मिला ना ही संस्थान का कोई क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण पाया गया। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण तथा पॉल्यूशन कंट्रोल के सर्टिफिकेट भी नहीं थे। इस प्रकार पूर्ण अवैध रूप से संचालित तीनों ही लैब को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसी प्रकार कैलाश मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान यहां बेड लगे मिले। जांच उपकरण तथा उपयोग किए गए इंजेक्शन व दवाइयां भी पड़े पाए गए। प्रथम दृष्टया यहां मेडिकल स्टोर की आड़ में मिनी क्लीनिक संचालित मिला। संचालक को अवैध कार्य तत्काल बंद करते हुए समस्त दस्तावेज सहित जांच जवाब तलब किया गया है।
इसी प्रकार आरडी 682 में भी संचालित श्री श्याम मेडिकल स्टोर पर पीछे की तरफ दो बेड लगे मिले। यहां ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा पीएचसी मोतीगढ़ प्रभारी डॉ रुधिर गोदारा को निर्देशित करते हुए तत्काल करवाई शुरू की गई। मेडिकल स्टोर को उक्त अवैध कार्य के लिए कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेगी। किसी को भी आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।