मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है।

वल्लभ गार्डन स्थित एक मकान से बदबू आने के चलते आस पड़ौस के लोगों द्वारा मकान मालिक के रिश्तेदारों को सूचना दी गई। रिश्तेदारों द्वारा सम्पर्क करने की विफल कोशिशों के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मकान में दाखिल हुई तो मकान से एक पुरूष, एक महिला व एक युवती का शव बरामद हुआ। मृतकों की पहचान नीतिन खत्री, रजनी व जसिका के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंचे एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया की पुलिस जब मकान के अन्दर पहुंची तो पुरूष का शव लटका हुआ मिला। महिला व युवती का शव एक अलग कमरे से बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गये हैं। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।