कोलायत पुलिस थाना की टीम ने दबोचा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। जनवरी में एनएच-11 पर स्थित रॉयल्टी नाके से लाखों रूपये की लूट के मामले में आज कोलायत पुलिस थाना की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लखवीरसिंह के निर्देशन में थाना की टीम ने मामले में आरोपी रणवीरसिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी हंसासर, विक्रमसिंह पुत्र रेवन्तसिंह राजपुत निवासी हंसासर व मांगीलाल पुत्र भैंराराम कुमावत को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने कोलायत स्थित रॉयल्टी थार नाका के नाकेदार रणवीरसिंह व लालसिंह से नाके के ऑफिस से एक लाख बीस हजार रूपये की लूट की थी।