[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
July 15, 2024
माताजी मंदिर से हजारों की नकदी और छत्र चोरी


चोरी से जुड़ी खबर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,15 जुलाई। माताजी के मंदिर से चोरी की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में देराजसर निवासी रामचन्द्र पुत्र मघाराम जाट ने कोटासर के रहने वाले नोपाराम पुत्र छोटुलाल नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 10 जुलाई की सुबह 5 बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी अलसुबह करणी माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए आया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी मंदिर से साढ़े बारह हजार रूपए और चांदी के दो छत्र चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।