लॉयन न्यूज,बीकानेर,30 अप्रैल। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर शिक्षकों की एक टीम अनूठा कार्य कर रही है। यह टीम बिना किसी शुल्क अथवा लोभ के पर्यावरण को सरंक्षित कैसे किया जावे साथ ही हम अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक हो उस पर कार्य कर रही है। यह टीम गांव-गांव जाकर पर्यावरण का संदेश दे रही है। यह टीम शादी समारोह व सामाजिक समारोह में निशुल्क व निस्वार्थ भाव से पहुंचती है ओर अपनी स्टॉल लगाती है। जिसमें तांबे के लोटों से जल ग्रहण करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज ना करने का निवदेन करती है। इसके लिए टीम अपने साथ ही तांबे के लोटे रखती है ओर समारोह में बाकायदा स्टॉल लगाती है।

पर्यावरण सरंक्षण के लिए संकल्पित यह टीम नशा मुक्त समाज,जल सरंक्षण,स्वच्छ पर्यावरण,झूठा ना छोडऩे,बालविवाह ना करने,दहेत मुक्त समाज,की अपील भी करती है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह टीम कुछ स्लोगन लिखे पैंपलेट भी साथ लेकर पहुंचती है। जिस पर लिखा होता है कि जूठा ना छोड़े और ना छोडऩे दे,उतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में। ऐसे स्लोगन के जरिये ये शादी समारोह में पहुंचे लोगों से खाना झूठा ना छोडऩे की अपील भी करती है। टीम खाना झूठा छोडऩे वालों का ध्यान रखती है और जैसे ही कोई झूठा छोडऩे का मन बनाता है तुरंत उसके पास पहुंचती है और अपने पैंपलेट के जरिये उससे निवेदन करती है कि झूठा ना छोड़े। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बीते दिनों कई शादी समारोह में इस टीम ने ऐसे कई लोगों को जागरूक किया ओर झूठा खाना नहीं छोडऩे दिया।

 

पर्यावरण सरंक्षण के लिए ये टीम अपने पास पौधे भी रखती है और शादी समारोह में दपंति को पौधे भेंट करती है और उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के प्रति संकल्प दिलवाती है। अनूठी मुहिम के जरिये शिक्षकों की ये टीम शुद्ध वातावरण,पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्त समाज सहित अनेक मुद्दो को लेकर अपने स्तर पर कार्य कर रही है। पूरी टीम में शिक्षकों की फौज है जो कि बिना किसी शुल्क के यह कार्य करती है । बता दे कि बीते दिनों भी ऐसे ही एक शादी समारेाह में यह टीम पहुंची थी। जिस पर शिक्षक टीम प्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई कानासर ने बताया कि दिनांक 29अप्रैल 2023 को रात में बीकानेर शहर (प्रेम नगर,दादा पोता पार्कमें)मुक्ता प्रसाद में आयोजित वर्षा के मनमोहक मौसम में घटु निवासी प्रेमचंद कड़वासरा के पुत्र के विवाह सम्मारोह में नशे की मनुहार नहीं करने व सिंगल यूज प्लाष्टिक का प्रयोग नही करने की शर्त पर वरिष्ठ अध्यापक इंग्लिश ओम प्रकाश कानासर,मोरिया प्रधानाचार्य हेतराम सियाग,वरिष्ठ अध्यापक (गणित)श्रवण खि़दरत,नोखा विधायक के कमांडो भगवान सियाग,शिक्षिका संतोष सियाग,शुभ कीर्ति सियाग, वरिष्ठ अध्यापक इंग्लिश मोहनराम कालीराणा,वरिष्ठ अध्यापक गणित मदन पलीना ,स्टेड अवार्डी शिक्षक पेमाराम राणेरी, टॉपर व उप प्रधानाचार्य हंसराज खीचड़ ,शिक्षक कृष्ण कुमार थानवी, शिक्षक गंगाराम सिहड़ा,वरिष्ठ अध्यापक( इंग्लिश)सोहनराम ईशरवाल,भरमलराम भाखरी,वरिष्ठ अध्यापक( गणित)जसराज ईशरवाल,वरिष्ठ अध्यापक (गणित)श्रवण सारण मॉडल स्कूल बाप आदि शिक्षक टीम पर्यावरण टीम के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर ताम्बे के लोटों से जलपान करवाया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम को जुठन मुक्त रखा , दूल्हा दुल्हन को कपड़े की थैली , पेड़ भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 

तथा लोगों से बालविवाह रोकने व समाज में शिक्षा पूर्ण करने के बाद सामूहिक विवाह आयोजित करने की अपील की व बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष फोकस देकर लोगों से हाथ में ताम्बे का कलश रखकर बालविवाह नहीं करवाने का संकल्प व शपथ दिलवाई। महिलाओं ने इस मुहिम की विशेष सरहाना करते हुए पूर्ण सहयोग करने का पक्का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जैतारण एसडीएम श्याम सुंदर गोदारा,डॉ नरेंद्र डारा, वकील कृष्ण बेनीवाल,युवा भामाशाह अनुरुद्ध धारणियां,्रश्वहृ गोमती सियाग आदि अनेक प्रबुद्धजनों व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही थी। तथा ग्रामीणों व शहरी लोगों ने पर्यावरण टीम की विशेष सराहना की।शिक्षक पर्यावरण टीम जिला फलौदी ने अन्तरंष्ट्रीय पर्यावरण विद खमुराम विश्नोई की प्रेरणा से दिल्ली व मध्यप्रदेश सहित जयपुर,बीकानेर,अजमेर,पुष्कर,जालौर,जैसलमेर,बाड़मेर,श्री गंगानगर,नागौर, पाली आदि कई जगह पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को पहुंचा चुके है। पर्यावरण संरक्षण संदेश देने के लिए ये टीम राजकीय अवकाश व बड़ी सभाओं में आकस्मिक अवकाश लेकर भी पहुंचा जाती है।