बुधवार देर रात की घटना

लॉयन न्यूज, बीकानेर। अज्ञात चोरों द्वारा रिहायशी मकान में सेंध लगाकर नगदी व जेवरात चोरी कर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है।

श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गा निवासी डालुराम पुत्र आदुराम मेघवाल ने थाना में लिखित परिवाद देते हुए जानकारी दी की बुधवार देर रात परिवादी के मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर मकान में रखे जेवरात व नगदी चुरा ली।

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच श्रीडूंगरगढ़ थाना के हैड कांस्टेबल हरीराम को सौंपी गई है।