छबीली घाटी इलाके की घटना

लॉॅयन न्यूज, बीकानेर। परकोटे के छबीली घाटी इलाके में दिन दहाड़े चोरों ने एक मकान को निशान बनाकर लाखों रूपये के सोने और चांदी के आभुषण चुरा लिए।
मिली जानकारी के अनुसार छबीली घाटी निवासी मोहन सिंह पंवार जो की टैक्सी चलाते हैं ने बताया की उनकी पत्नी आज सुबह 11 बजे के करीब श्रीरामसर गयी थी। जिसके बाद वो भी टैक्सी लेकर अपने काम पर चले गये। दोपहर में करीब तीन बजे किसी काम से घर लौटे तो देखा की घर के अंदर लाईट जल रही थी और अलमारी का ताला टूटा हुआ था व अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
जिसके बाद पता चला के अलमारी में रखा सोने का सामान, सोने की दो चूडिय़ां, कानों के टॉप्स, दो अंगुठी, चांदी की पायल समेत लगभग पांच लाख रूपये कीमत का सामान गायब है। साथ ही अलमारी में रखे पांच हजार रूपये भी नदारद थे।
सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए व आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले जिनमें दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। आसपास के लोगों ने बताया की दोपहर में तीन संदिग्ध गली में घूम रहे थे जिन्हें मौहल्लेवासियों ने टोका भी था।