युवतियों को परेशान कर रहे थे, रोका तो पत्नी-बच्चों के साथ मारपीट की


लॉयन न्यूज, बीकानेर।
मकान मालिक ने अपने घर में किरायेदार रहने वाली युवतियों को परेशान नहीं करने की बात मौहल्ले में रहने वाले युवकों से की तो उन्होंने मकान मालिक के परिवार के साथ ही मारपीट कर डाली। इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया गया है।
भगवानपुरा बस्ती के बुधराम ने कोटगेट थाना पुलिस को बताया कि वह जब अपने घर में किराये दार युवतियों को परेशान नहीं करने गया तो सुनील, हिमांशु, राहुल, ओमप्रकाश, आनंद, बाबूलाल उसे ही धमकाने लगे और फिर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में चोटें भी आई हैं। इस मामले को दर्ज करके कोटगेट हैडकानिस्टेबल मनोजकुमार को जांच दी गई है।