सदर थाना क्षेत्र की घटना

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर के व्यस्ततम माने वाले पंचशती सर्किल पर एक अपनी कार से जा रही युवती की गाड़ी रूकवाकर उसे कैम्पर से टक्कर मारने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ व मारपीट करने के मामले में सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वृंदावन इन्कलेव निवासी ममता गिरी पुत्र किशन गिरी ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादिया व उसका भाई अजय अपने ऑफिस जा रहे थे तो रास्ते में पंचशती सर्किल के पास एक बोलेरा कैम्पर गाड़ी ने हमारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी व उसी दौरान एक गाड़ी हमारी गाड़ी के आगे लगाकर दी। इन गाडिय़ों में से उतरे आरोपी नरेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, मुलचंद सारण, इरफान मोडिया व 3-4 अन्य ने हमारी गाड़ी के शीशे तोडऩे शुरू कर दिये व हमारे साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने गाड़ी में 17200 रूपये व हमारे कुछ जरूरी दस्तावेज भी लूट लिये।

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच सदर थाना के उप निरीक्षक जयवीरसिंह कर रहे हैं।