दुकान में घुसकर की मारपीट, गल्ले से निकाली लाखों की नगदी


एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लॉयन न्यूज, बीकानेर। दुकान में घुसकर अधेड़ उम्र के व्यापारी के साथ मारपीट करने और दुकान के गल्ले से चार लाख बाईस हजार रूपये निकालने के मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिले के कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के गडियाला निवासी मूलसिंह पुत्र गोपसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी की आरोपी कालूसिंह, शैतानसिंह, महेन्द्रसिंह, स्वरूपसिंह, भोमसिंह, छैलूसिंह, सवाईसिंह, मूलसिंह, शैतानसिंह, रूपसिंह ने 10-12 अन्य के साथ जबरन उसकी दुकान में घुसकर परिवादी के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। आरोपियों ने दुकान के गल्ले से 422000 रूपये भी निकाले लिये।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोलायत थाना के हैड कांस्टेबल लखपतसिंह को सौंपी गई है।