रास्ता रोककर की मारपीट,पैसे छीन गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
मारपीट और छीना-झपटी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,24 जुलाई। रास्ता रोककर मारपीट करने और हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में खारड़ा निवासी देवाराम पुत्र पूर्णाराम गोदारा ने राकेश पुत्र बाबूलाल,मुकेश पुत्र बाबूलाल,मुखराम सारण व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शेरूणा से 5 किलोमीटर आगे पुनरासर रोउ़ पर 23 जुलाई की है।
प्रार्थी ने बताया कि शेरूणा से पुनरासर रास्ते पर आरोपियों ने उसे घेरकर रोका और गाली गलौच की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए चैन छीन ली और 7500 रूपए छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी बोलेरो को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।