राजस्थान की नहरों में होगा अब पर्याप्त पानी : मेघवाल





केंद्रीय मंत्री हुए मीडिया से मुखातिब
लॉयन न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे इस दौरान मेघवाल ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए इंडस वाटर ट्रीटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में भारत में जल संसाधनों की स्थिति मजबूत होने जा रही है और देश अब “पानी सरप्लस” की दिशा में अग्रसर है।
मेघवाल ने बताया कि इस बदलाव से सबसे बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों को मिलेगा राजस्थान के वे क्षेत्र जो अब तक नहरों के पानी से वंचित रहे हैं, वहां अब पानी पहुंचने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं इस दिशा में सेंट्रल वॉटर कमीशन द्वारा डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है और उसमें समय-समय पर विस्तार किया जा रहा है। यह केवल जल आपूर्ति की योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में भी एक अहम कदम है।