लॉयन न्यूज, नेटवर्क। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछला चुनाव यहां से रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने काफी अंतर से जीता था। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही नागौर जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता नागौर, मेड़ता, जायल, खींवसर और डेगाना विधानसभा क्षेत्रों पर लागू रहेगी। डीडवाना-कुचामन जिला आचार संहिता के दायरे में नहीं आएगा।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर जिले की राजस्व सीमाओं में आचार संहिता लागू हो गई है। नागौर में कुल मतदाता 286041 हैं। इनमें 149254 पुरुष मतदाता और 136787 महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 268 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इनमें से 4 बूथ सहायता बूथ होंगे। खींवसर में मतदाताओं का लिंगानुपात 916 है। यहां एक हजार पुरुषों पर 916 महिलाओं का अनुपात है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 2387, दिव्यांगजन 2679 और सर्विस वोटर 592 हैं। जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। पूरे नागौर जिले में 25 नवंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अनुसार धारा 163 लगा दी गई है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए गाडिय़ों की अनुमति के लिए खींवसर एसडीएम को आवेदन करना होगा।