[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
September 04, 2024


सियाणा मेले में रहेगी राहत की रिमझीम, विभाग का अलर्ट जारी





मौसमी गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी
लॉॅयन न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग द्वारा आगामी एक सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग में मौसमी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में आगामी चार-पांच दिन तक मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। साथ ही इस पूरे सप्ताह के दौरान मौसमी गतिविधियों जैसे बादलों की आवाजाही, तेज हवाएं चलने आदि में बढ़ोतरी देखी जा सकेगी।
ऐसे में बीकानेर में दिन के समय होने वाली गर्मी से आमजन को निजात तो मिलेगी ही साथ ही सोमवार 9 जून को भरने वाले सियाणा भैरव मेले के दौरान भी भक्तों और सेवादारों को भी इस गर्मी से निजात मिलेगी।