बारिश को लेकर अलर्ट जारी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,4 जुलाई। प्रदेशभर में मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार मौसम विभाग भी इसको लेकर आमजन को अपडेट कर रहा है कि बारिश के समय में सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बािरश का अलर्र्ट जारी किया है। विभाग ने भीलवाड़ा,चितोडगढ़ में वज्रपात के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। इन जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं बूंदी,नागौर,बारां,कोटा,जोधपुर,राजसमंद,सिरोह,पाली,बीकानेर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लॉयन एक्सप्रेस आपसे अपील करता है कि बारिश के समय में पेड़-पौधों के नीचे ना खड़े हो साथ ही सुरक्षित स्थानों पर शरण लेवें।