राधाकृष्ण मंदिर में हुई चारी की वारदात, दानपात्र ले गए चोर

लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर में शहर के सेतिया कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से चोर मंदिर का दानपात्र चुरा ले गए। दानपात्र को लंबे समय से खोला नहीं गया था, ऐसे में इसमें करीब सवा लाख रुपए होने का अनुमान है। चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर रखा दानपात्र चुरा लिया। आरोपियों ने दानपात्र का ताला नहीं तोड़ा। वे इसे उठाकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर समिति की ओर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। सेतिया कॉलोनी के भगवानदास पुत्र वल्लभदास की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चुरा लिया। घटना रात करीब पौने तीन बजे के आसपास होने के संकेत मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार चोरों के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने और दानपात्र चुरा ले जाने के संकेत हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।