लॉयन न्यूज, बीकानेर। ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा 18 मार्च को जसरासर थाना क्षेत्र में हुई। इस संबंध में कुचौर अथूणी निवासी प्रेमसिंह पुत्र मुन्नेसिंह राजपूत ने लूणासर निवासी अर्जुनसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रेमसिंह ने बताया कि चालक ने ट्रक को गफलत व लापरवाही से चलाकर भंवरसिंह को पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद ट्रक भंवरसिंह के ऊपर से निकल गया। हादसे में भंवरसिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रेमसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई भागीरथराम कर रहे हैं।